अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने जन्मजात अमेरिकी नागरिकता ख़त्म करने के बारे में क्या कहा
09-Dec-2024 11:54 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल संभालने के पहले दिन ही वो साल 2021 में यूएस कैपिटल हिल दंगों में शामिल लोगों को माफ़ी दे देंगे.
नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने पहली बार टीवी पर इंटरव्यू दिया है. ट्रंप ने एनबीसी से कहा, "ये लोग नरक में जी रहे हैं."
साथ ही ट्रंप ने अमेरिका में पैदा होने वाले लोगों को स्वतः नागरिकता दिए जाने की नीति को ख़त्म करने की बात कही है.
हालांकि उन्होंने उन अवैध अप्रवासियों की मदद के लिए डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है, जो बच्चों के रूप में अमेरिका आए हैं.
शुक्रवार को ट्रंप ने कहा है कि कार्यकाल संभालने के बाद वो कई मामलों पर आदेश जारी करेंगे, इनमें अप्रवासन, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


