अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता के पतन का स्वागत किया है.
किएर स्टार्मर ने कहा, “हम बशर अल-असद के बर्बर शासन के पतन का स्वागत करते हैं.”
इसके साथ ही ब्रिटेन ने सीरिया में शांति और स्थिरता की अपील की है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, “सीरिया में हाल के दिनों में जो घटनाक्रम हुआ है, वह अभूतपूर्व है और हम क्षेत्र में अपने सहयोगियों से बात कर रहे हैं और स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “सीरियाई लोगों ने असद के बर्बर शासन के तहत बहुत लंबे समय तक कष्ट झेले हैं और हम उनके जाने का स्वागत करते हैं. ”
इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने ऐसा दावा किया था कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश छोड़ दिया है.
तुर्की ने भी बशर अल-असद को लेकर ऐसा ही दावा किया था. इसके अलावा दमिश्क पर कब्ज़ा कर चुके विद्रोही गुटों ने भी यह कहा था कि बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं.
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बशर अल-असद कहां गए हैं. सीरिया की राजधानी दमिश्क से कई सारी उड़ानें रवाना हुई हैं, लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि असद उनमें से किस उड़ान में सवार हैं या नहीं.
सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स मॉनिटरिंग ग्रुप के प्रमुख के अनुसार असद एक विमान से दमिश्क हवाई अड्डे से रवाना हो गए थे. उन्होंने कहा है कि असद को ले जाने वाला विमान स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे रवाना हुआ था.
हालांकि वैश्विक स्तर पर विमानों की ट्रैकिंग करने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24 ने उस समय दमिश्क से किसी भी उड़ान को दर्ज नहीं किया है.
लेकिन चाम विंग्स एयरलाइन के एक विमान ने स्थानीय समयानुसार रात के लगभग एक बजे यूएई के शारजाह के लिए उड़ान भरी थी.
ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बशर अल-असद यूएई में हैं. लेकिन रविवार को ही यूएई के राष्ट्रपति के एक राजनयिक सलाहकार अनवर गरगश ने कहा था कि उन्हें यह नहीं पता कि सीरिया के राष्ट्रपति यूएई में हैं या नहीं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सीरिया के दो सैन्य अधिकारियों के दावों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि बशर अल-असद रविवार की सुबह ही किसी अज्ञात स्थान पर चले गए थे. (bbc.com/hindi)


