अंतरराष्ट्रीय

बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद जॉर्डन और लेबनान से लौट रहे सीरियाई नागरिक
09-Dec-2024 8:29 AM
बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद जॉर्डन और लेबनान से लौट रहे सीरियाई नागरिक

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता जाने के कुछ घंटों बाद ही सीरियाई नागरिक पड़ोसी मुल्क लेबनान और जॉर्डन से लौटने लगे हैं.

रविवार को ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं जिनमें सीरियाई नागरिक इन दोनों मुल्कों से सीरिया की सीमा में प्रवेश करते दिख रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी के संवाददाता ने लेबनान-सीरिया सीमा पर देखा कि दर्जनों कारें मसना क्रॉसिंग पर कतार में खड़ी हैं और भीड़ बशर अल-असद के ख़िलाफ़ नारे लगा रही है.

उधर, जॉर्डन की तरफ से जबेर क्रॉसिंग पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स से एक व्यक्ति ने कहा, "मैं जॉर्डन में 12 सालों से हूं. जब हमने यह ख़बर सुनी की बशर अल-असद की सरकार गिर गई है तो हम भावुक हो गए. हम अपने देश सुरक्षा के साथ लौट सकते हैं."

इमेज कैप्शन,अब्बास अरागची ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि सीरियाई सेना विद्रोहियों को रोकने में नाकामयाब रही
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा है कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद ने ईरान से कोई मदद नहीं मांगी थी.

अब्बास अरागची ने रविवार को ईरानी मीडिया को यह बयान दिया है. ईरान, पूर्व राष्ट्रपति असद का सहयोगी रहा है.

अब्बास अरागची ने कहा, "हमसे कभी भी मदद के लिए नहीं कहा गया लेकिन मूल रूप से यह काम सीरियाई सेना का था, हम इसे अपनी ड्यूटी नहीं मान रहे हैं."

उन्होंने कहा, "इसमें जो चौंकाने वाली बात है वो ये कि सीरियाई सेना विद्रोहियों को रोकने में असमर्थ रही और यह सब बहुत तेज़ी से हुआ."

इस बीच रूसी मीडिया ने कहा है कि मॉस्को पहुंचे बशर अल-असद और उसके परिवार को राजनीतिक शरण मिल सकती है.

इससे पहले बीते हफ़्ते में विद्रोहियों ने तेजी से सीरिया के शहरों में कब्जा किया, जिसके परिणामस्वरूप सीरिया के तत्कालीन राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़कर भागना पड़ा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट