अंतरराष्ट्रीय

घाना की सत्तारूढ़ पार्टी उम्मीदवार ने राष्ट्रपति चुनाव में पराजय स्वीकार की
08-Dec-2024 9:00 PM
घाना की सत्तारूढ़ पार्टी उम्मीदवार ने राष्ट्रपति चुनाव में पराजय स्वीकार की

अकरा (घाना), 8 दिसंबर। घाना के उपराष्ट्रपति एवं सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार महामुदु बावुमिया ने रविवार को पश्चिम अफ्रीकी देश के कड़े मुकाबले वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से हार स्वीकार कर ली।

आधिकारिक घोषणा से पहले, बावुमिया ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि घाना के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और वह इस निर्णय का "पूरी विनम्रता के साथ" सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने महामहिम जॉन महामा को घाना गणराज्य के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में बधाई देने के लिए अभी-अभी फोन किया।’’

बावुमिया देश में सत्तारूढ़ न्यू पैट्रियटिक पार्टी या एनपीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, जिसने निवर्तमान राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो के तहत आर्थिक संकट के समाधान के लिए संघर्ष किया है। (एपी)


अन्य पोस्ट