अंतरराष्ट्रीय

सीरिया: विपक्षी नेता का दावा, 'दमिश्क सुरक्षित है'
08-Dec-2024 11:36 AM
सीरिया: विपक्षी नेता का दावा, 'दमिश्क सुरक्षित है'

इस्लामी विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम ने राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर लिया है और सीरिया को आज़ाद घोषित कर दिया है.

विद्रोहियों का दावा है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं. इस बीच विपक्षी नेता हादी अल-बहरा ने कहा कि दमिश्क सुरक्षित है.

बहरा ने अरबी न्यूज़ चैनल अल-अरबिया से कहा कि असद की सरकार गिर गई है और "सीरिया के इतिहास का काला युग बीत चुका है."

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "सभी संप्रदायों और धर्मों के हमारे लोग, जब तक आप किसी अन्य नागरिक के ख़िलाफ़ हथियार नहीं उठाते, जब तक आप अपने घरों में रहते हैं, तब तक आप सुरक्षित है."

उन्होंने लिखा, "न तो बदला लेने जैसी कोई कार्रवाई की जाएगी और न ही मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जाएगा. लोगों की गरिमा के सम्मान किया जाएगा और इसकी रक्षा की जाएगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट