अंतरराष्ट्रीय

सीरिया: दमिश्क में गोलीबारी शुरू, विद्रोही गुट तेज़ी से आगे बढ़े
08-Dec-2024 8:42 AM
सीरिया: दमिश्क में गोलीबारी शुरू, विद्रोही गुट तेज़ी से आगे बढ़े

सीरिया में विद्रोही गुट अब तक हमा, देरा के अधिकांश हिस्सों और तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़ा कर चुके हैं. इसके साथ ही विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

विद्रोहियों ने अपने आधिकारिक टेलिग्राम चैनल पर लिखा है, "हमारे लड़ाके राजधानी के भीतर दाखिल होना शुरु हो गए हैं."

एक शख्स ने सीएनएन से बात करते हुए कहा कि विद्रोही लड़ाके बार्ज़ेह के पास हैं जहां संघर्ष चल रहा है.

उन्होंने कहा, "बिजली गुल हो गई है और इंटरनेट धीरे चल रहा है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि उन्होंने दो लोगों से बात की है जिनका कहना है कि गोलीबारी की भीषण आवाज़ें आ रही हैं. हालांकि ये साफ नहीं था कि आवाज़ कहां से आ रही थी.

सीरिया की स्थिति पर नज़र रख रहे सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि दमिश्क हवाई अड्डे से सुरक्षाबल पीछे हट गए हैं.

वहीं इराक़ के अधिकारियों का कहना है कि लगभग दो हज़ार सीरियाई सैनिक शरण लेने के लिए इराक़ की तरफ आ गए हैं.

राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध कर रहे विद्रोहियों ने एक के बाद एक इलाक़े पर कब्ज़ा करना शुरू किया. तेज़ी से आगे बढ़ते हुए उन्होंने सीरिया के तीसरे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़े का दावा किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट