अंतरराष्ट्रीय
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने दमिश्क छोड़ा- रिपोर्ट
08-Dec-2024 8:41 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीरिया में विद्रोही गुटों ने दावा किया कि वो राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर चुके हैं. इसके साथ ही दमिश्क में गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी है.
इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो सीरियाई अधिकारियों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क से चले गए हैं, लेकिन ये साफ नहीं है कि वो कहां गए हैं.
सिरीयन ऑब्रज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी कहा कि दमिश्क एयरपोर्ट से एक प्राइवेट विमान निकला है, जिसमें राष्ट्रपति बशर अल-असद हो सकते हैं.
सीरिया में विद्रोही गुट अब तक हमा, देरा के अधिकांश हिस्सों और तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर कब्ज़ा कर चुके हैं.
इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) समूह के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जु़लानी ने होम्स पर कब्ज़े को ऐतिहासिक पल करार दिया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे