अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने इस हफ्ते मार्शल लॉ लगाने को लेकर माफ़ी मांगी है.
उन्होंने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, "मुझे मार्शल लॉ लगाने को लेकर बहुत खेद है. मैं उन लोगों से ईमानदारी से माफ़ी मांगना चाहता हूँ जो इस कारण सदमे में हैं."
कयास लगाए जा रहे थे कि मार्शल लॉ की घोषणा करने और इसे हटाने के बाद राष्ट्रपति अपने पहले संबोधन में इस्तीफ़ा देने का एलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राष्ट्रपति ने कहा कि वो स्थिति को स्थिर करने का काम सत्ताधारी दल को सौंप देंगे. उन्होंने अपने भाषण में महाभियोग का भी जिक्र नहीं किया.
यून सुक-योल ने मंगलवार को देश में अचानक मार्शल लॉ की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने ये कदम उठाने की वजह ‘देश विरोधी ताक़तों’ को बताया था.
मॉर्शल लॉ लगाने के बाद देश में भीषण विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए थे. विपक्ष ने राष्ट्रपति के इस्तीफ़े की मांग की थी और कहा था कि उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा. (bbc.com/hindi)