अंतरराष्ट्रीय
सीरिया में विद्रोही गुटों के देश की राजधानी दमिश्क की तरफ़ बढ़ने की ख़बर के बाद, स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है.
अपनी एडवाइज़री में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से कहा कि वो सीरिया जाने से बचें.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीय दमिश्क में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.
विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर (+963 993385973) जारी किया है और कहा है कि नागरिक फ़ोन नंबर और व्हॉट्सऐप के ज़रिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा मंत्रालय ने ईमेल आईडी [email protected] भी जारी किया है.
जो लोग सीरिया छोड़ सकते हैं उनके लिए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "जो उड़ानें चल रही है वो उनका इस्तेमाल करें."
विदेश मंत्रालय ने सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें. (bbc.com/hindi)


