अंतरराष्ट्रीय

अविश्वास मत में हारी फ़्रांस में पीएम बर्निये की सरकार, आज दे सकते हैं इस्तीफ़ा
05-Dec-2024 8:27 AM
अविश्वास मत में हारी फ़्रांस में पीएम बर्निये की सरकार, आज दे सकते हैं इस्तीफ़ा

बुधवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बर्निये की सरकार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए गिरा दिया गया है. उनके खिलाफ संसद में प्रस्ताव के पक्ष में भारी बहुमत से मतदान हुआ.

ये साल 1962 के बाद पहली बार है जब फ्रांस की सरकार अविश्वास प्रस्ताव के कारण गिरी है.

सोमवार को उनके ख़िलाफ़ संसद में दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

विपक्षी दलों ने उनके ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव तब पेश किया जब प्रधानमंत्री बर्निये ने अपने बजट को बिना मतदान के पारित कराने के लिए विशेष शक्तियों का उपयोग किया.

तीन महीने पहले प्रधानमंत्री बने मिशेल बर्निये आज इस्तीफ़ा दे सकते है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट