अंतरराष्ट्रीय

बुधवार सुबह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने घोषणा की कि उन्होंने देश में मार्शल लॉ लगाने का आदेश वापस ले लिया है.
देश की नेशनल असेंबली में मौजूद 190 सांसदों ने सर्वसम्मति से इस फैसले पर अपना विरोध जताया था. जिसके बाद मार्शल लॉ को हटाया गया.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने कहा, "नेशनल असेंबली की मांग पर मार्शल लॉ हटा दिया गया है और सेना को वापस बुला लिया गया है. मैं नेशनल असेंबली की मांग स्वीकार करता हूं."
मार्शल लॉ के आदेश को हटाने के कुछ घंटों बाद ही दक्षिण कोरिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति यून सुक-योल के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
मंगलवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की थीं.
उन्होंने कहा था कि ये कदम देश विरोधी तत्वों को ख़त्म करने के लिए उठाया गया है. (bbc.com/hindi)