अंतरराष्ट्रीय

पिछले 24 घंटों में दक्षिण कोरिया में जो कुछ हुआ है उस पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
बयान में लिखा है, "अमेरिका ने पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोरिया में हुई घटनाओं पर करीब से नजर रखी है. हम राष्ट्रपति यून के उस बयान का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली की सर्वसम्मति पर वो कोरिया के संविधान के तहत आपातकालीन मार्शल लॉ रद्द करेंगे."
"हम उम्मीद करते हैं कि राजनीतिक मतभेद शांतिपूर्ण ढंग से और कानून के तहत सुलझाए जाएंगे."
"हम लोकतंत्र और कानून के तहत कोरिया के लोगों और अमेरिका- कोरिया गठबंधन के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं."
मंगलवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल ने देश में मार्शल लॉ की घोषणा की थीं.
लेकिन दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली में सांसदों ने राष्ट्रपति के इस फैसले को बहुमत से पलट दिया. इसके बाद बुधवार की सुबह मार्शल लॉ लगाने का आदेश वापस ले लिया गया.