अंतरराष्ट्रीय

अफ्रीकी देश नामीबिया को मिली पहली महिला राष्ट्रपति
04-Dec-2024 9:03 AM
अफ्रीकी देश नामीबिया को मिली पहली महिला राष्ट्रपति

नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह वो पहली महिला हैं जिन्हें अफ्रीकी देश नामीबिया के राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है.

इससे पहले नंदी-नदैतवाह उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाल रही थीं. वह सत्ताधारी पार्टी दक्षिण पश्चिम अफ्रीका पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (स्वापो) की सदस्य हैं.

उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में 57 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पांडुलेनी इतुला को 26 फीसदी वोट मिले हैं.

लेकिन पांडुलेनी इतुला ने शनिवार को नदैतवाह की पार्टी पर चुनावी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनावी नतीजों को मनाने से इंकार किया है.

द नामीबियन अखबार के मुताबिक, मंगलवार शाम को नामीबिया की राजधानी विंडहोक में अधिकांश विपक्षी दलों ने चुनावी नतीजों का बहिष्कार किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट