अंतरराष्ट्रीय

रूस ने ब्रितानी राजनयिकों को बताया जासूस, लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों पर क्या कहा?
14-Sep-2024 8:32 AM
रूस ने ब्रितानी राजनयिकों को बताया जासूस, लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों पर क्या कहा?

रूस ने ब्रिटेन के छह राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने अपने राजनयिकों के ऊपर लगे आरोपों को पूर्ण रूप से आधारहीन बताया है.

इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर यूक्रेन युद्ध पर राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करने के लिए अमेरिका पहुंचे हुए हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी कि यूक्रेन को रूस के भीतर लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल करने दिया जाए या नहीं.

ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि युद्ध को रोकना रूस के हाथ में है.

इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त रूसी क्षेत्र में पश्चिम देशों की मिसाइलों से हमला करने से यह विवाद एक नए स्तर पर पहुंच जाएगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका जल्द ही यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिली लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का प्रयोग रूसी क्षेत्र में करने की अनुमति दे सकता है.

क्या है स्टॉर्म शैडो मिसाइल?

यूक्रेन जिन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के भीतर करने की अनुमति मांगता रहा है उन्हें स्टॉर्म शैडो मिसाइल कहा जाता है.

इन मिसाइलों को एयरक्राफ्ट से लांच किया जाता है और इनकी रफ्तार लगभग ध्वनि की रफ्तार के बराबर होती है.

इन मिसाइलों की अधिकतम रेंज 250 किलोमीटर के पास है. इस एक मिसाइल की कीमत 10 लाख अमेरिकी डॉलर है.

शैडो मिसाइलें बंकरों को भेदने के लिए आदर्श मानी जाती हैं. इसी तरह की मिसालइलों का प्रयोग रूस ने यूक्रेन के खिलाफ़ किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट