अंतरराष्ट्रीय

वेनेजुएला: सुरक्षाबलों ने अर्जेंटीना के दूतावास को क्यों घेरा
08-Sep-2024 10:09 AM
वेनेजुएला: सुरक्षाबलों ने अर्जेंटीना के दूतावास को क्यों घेरा

वेनेजुएला के सुरक्षाबलों ने राजधानी कराकास स्थित अर्जेंटीना की एंबेसी को घेर लिया है. अर्जेंटीना की इस एंबेसी में छह राजनेता शरण लिए हुए हैं.

ये वे छह राजनेता हैं जो वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के विरोधी हैं.

वेनेजुएला के विपक्षी दलों के नेताओं ने एंबेसी को इमारत को घेरते हुए खुफ़िया सुरक्षा दलों के जवानों की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है.

वहीं इमारत में शरण लेने वाले विपक्षी नेताओं का कहना है कि उनको मादुरो ने ‘घेरे’ में रखा है.

वेनेजुएला में हुए राष्ट्रपति चुनावों के बाद से ही अर्जेंटीना के साथ इसके संबंध टूट गए थे. तब से ही अर्जेंटीना का दूतावास ब्राज़ील के रखरखाव में था.

हालांकि शनिवार को वेनेजुएला की सरकार ने अर्जेंटीना के दूतावास से ब्राज़ील के रखरखाव की व्यवस्था को भी ख़त्म कर दिया.

अर्जेंटीना उन देशों में शामिल है, जिसने वेनेज़ुएला के चुनावी नतीजों को संदेहास्पद माना है.

विपक्षी दलों का ऐसा कहना है कि उनके उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन पश्चिमी देशों ने उनको मान्यता देने से इनकार कर दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट