अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश : संसद की अध्यक्ष शिरीन ने इस्तीफा दिया
02-Sep-2024 10:08 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ढाका, 2 सितंबर। बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
करीब चार सप्ताह पहले राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद सदन को भंग कर दिया था।
राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने बताया कि चौधरी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक आभूषण कारीगर की हत्या के मामले में उन पर आरोप लगाया गया है।
चौधरी के अलावा अवामी लीग के नेताओं और हसीना के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे कई लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार और हत्या समेत अन्य आरोपों में मामले दर्ज किए गए हैं।
हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद अवामी लीग के कई नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे