अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की है.
कमला हैरिस की यह आलोचना हालिया आर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद सामने आई है.
ट्रंप की आलोचना करते हुए हैरिस ने कहा कि सैनिकों का क़ब्रिस्तान राजनीति करने की जगह नहीं है.
शनिवार को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप पर निशाना साधते हुए कमला हैरिस ने लिखा कि उन्होंने (ट्रंप) केवल राजनीति के लिए उस पवित्र जगह का अपमान किया है.
इसी हफ़्ते सोमवार को ट्रंप ने अफ़ग़ानिस्तान में मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए आर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री का दौरा किया था.
ऐसा आरोप है कि इसी दौरान ट्रंप के चुनावी अभियान के एक कार्यकर्ता ने सीमेट्री के एक कर्मचारी को धक्का देकर किनारे कर दिया था. वे कर्मचारी ट्रंप के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को फ़ोटो खींचने के लिए तय किए गए नियमों के बारे में बता रहे थे.
वहीं ट्रंप अभियान से जुड़े आधिकारिक लोगों का कहना है कि उनको इसके लिए सैनिकों के परिवार से मंज़ूरी मिली थी. (bbc.com/hindi)