अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के कब्ज़े वाले वेस्ट बेंक के उत्तरी हिस्से में मंगलवार देर रात इसराइली सुरक्षाबलों ने सैन्य अभियान शुरू किया जिसमें कई फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है.
इसराइल ने कहा है कि इसमें नौ लोग मारे गए हैं. जबकि फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इसराइली सैन्य अभियान में कम से कम 11 लोगों की मौत हुई है.
फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि छह लोग जेनिन में सशस्त्र संघर्ष और ड्रोन हमले में मारे गए हैं, वहीं पाँच लोग जॉर्डन वैली के अल-फ़रा रिफ्यूजी कैंप में हुए हवाई हमलों में मारे गए हैं.
इसराइली विदेश मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा है कि उनकी सेना बीती रात से जेनिन और तुलकर्म के रिफ़्यूजी कैंपों में 'पूरी ताकत के साथ काम कर रही है.'
इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़, इसराइली सिक्योरिटी सर्विसेज़ और पुलिस ने इस मामले में एक साझा बयान जारी किया है और इसे जेनिन और तुलकर्म में 'आतंकरोधी अभियान' बताया है.
बयान में कहा गया है कि जेनिन में सुरक्षाबलों के लिए ख़तरा पैदा करने वाले तीन हथियारबंद आतंकवादियों को हवाई हमले में मारा गया है.
ये माना जा रहा है कि दो दशक में ये वेस्ट बैंक में इसराइल का सबसे बड़ा सैन्य अभियान है जिसमें कम से कम चार फ़लस्तीन शहरों को एक साथ निशाना बनाया गया है. इनमें जेनिन, तुलकर्म, नेबुलस और तुबस शामिल हैं.
ऐसी भी ख़बरें मिल रही हैं कि इसराइली सेना वेस्ट बैंक के रामाल्ला, क़लकिलिया और तुलकर्म इलाकों में बुलडोज़र और टैंक लेकर घुसी है.
वहीं एक बड़ी ख़बर ये भी है कि इस बीच फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर लौट आए हैं.
इसराइली सेना की इस कार्रवाई पर तेल अवीव में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र मिश्रा ने बीबीसी हिंदी के न्यूज़ पॉडकास्ट दिनभर में बताया कि "जेनिन, तुलकर्म, नेबुलस और तुबस के अलावा कुछ और जगहों पर भी कार्रवाई चल रही है, लेकिन जेनिन और तुलकर्म इसराइली फौज और वहां के चरमपंथी संगठनों के बीच अखाड़ा बने रहे हैं."
हरेंद्र मिश्रा ने कहा, "इसराइल ने इसे आतंकवाद विरोधी कार्रवाई बताया है जो तेल अवीव में हुए आत्मघाती हमले के जवाब में है लेकिन कुछ हद तक ये भी माना जा रहा है कि वेस्ट बैंक में भीतर ही भीतर एक आग सुलग रही थी जिसकी वजह से इसराइल इस तरह की कार्रवाई को आगे बढ़ा रहा है."
उनका कहना है कि इस कार्रवाई का असर युद्धविराम के लिए हमास और इसराइल के बीच हो रही बातचीत पर पड़ सकता है. (bbc.com/hindi)