अंतरराष्ट्रीय

इसराइल-हमास युद्धविराम को लेकर जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात
25-Aug-2024 9:57 AM
इसराइल-हमास युद्धविराम को लेकर जो बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति से की बात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा युद्धविराम को लेकर मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल-फतह-अल-सीसी से बात की है.

अमेरिकी व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आज मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल-फतह-अल-सीसी से बात की है.

उन्होंने पेश किए गए प्रस्ताव के हिसाब से जल्द जल्द से युद्धविराम को लागू करने और बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत की है.

पेश किए गए प्रस्ताव में बंधकों की रिहाई, ग़ज़ा में फ़लस्तीनी नागरिकों को राहत और क्षेत्रीय तनाव को कम करने को लेकर शर्ते दी गई हैं.

बाइडन ने काहिरा में होने वाली वार्ता को लेकर भी बातचीत की है और समझौते के बीच में बची हुई रुकावटों को दूर करने के प्रयासों पर चर्चा की है.

राष्ट्रपति बाइडन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल-फतह-अल-सीसी का उनके नेतृत्व के लिए शुक्रिया अदा किया है.

दोनों देश के नेताओं ने आने वाले दिनों में अपनी टीमों के जरिए समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की है.

काहिरा में हो रही वार्ता में अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा हमास

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि हमास का एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र की राजधानी काहिरा जा रहा है, जहां पर ग़ज़ा युद्धविराम को लेकर वार्ता हो रही है.

उन्होंने ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल वार्ता में भाग नहीं लेगा. अधिकारी ने बताया है कि हमास की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.

हमास फ़िलाडेल्फी कॉरिडोर सहित ग़ज़ा के दो प्रमुख क्षेत्रों से इसराइली सेना की पूरी तरह से वापसी चाहता है.

शुक्रवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस ने कहा था कि युद्धविराम को लेकर चल रही वार्ता में कुछ प्रगति देखी गई है लेकिन युद्धविराम के क्रियान्वन के लिए सभी पक्षों के एक साथ आने की और उस दिशा में काम करने की जरूरत है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट