अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी के ज़ोलिंगन शहर में शनिवार को हुई चाकूबाज़ी की घटना में पुलिस ने एक और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.
जर्मनी के एक क्षेत्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. शनिवार को ज़ोलिंगन शहर में हुई चाकूबाज़ी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं आठ लोग घायल हो गए थे.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जर्मनी के नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य के आंतरिक मंत्री हर्बर्ट रूल ने शनिवार देर रात एआरडी पब्लिक टीवी को बताया, “जिस व्यक्ति की हम पूरे दिन तलाश कर रहे थे, उसे अभी हिरासत में लिया गया है.”
हालांकि उन्होंने इसके अलावा और कोई भी जानकारी साझा नहीं की. वहीं जर्मनी की बिल्ड और स्पीगल समाचार वेबसाइटों ने बताया कि जिस वक़्त संदिग्ध व्यक्ति ने सरेंडर किया उस वक़्त उसके कपड़े खून से सने हुए थे.
जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शोल्त्ज़ ने इसे एक भयानक घटना बताया था. इस पूरे मामले में यह अभी तक की तीसरी गिरफ़्तारी है.
इससे पहले पुलिस ने हमले की जगह से नज़दीक स्थित एक शरणार्थी कैंप से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. वहीं सबसे पहले एक 15 साल के लड़के की इस पूरे मामले में गिरफ़्तारी हुई थी.
हालांकि उस लड़के को लेकर अधिकारियों का कहना था कि वह मुख्य संदिग्ध नहीं था, लेकिन उसे हमले के बारे में पता ज़रूर था. (bbc.com/hindi)
शुरुआती तौर पर इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमलावर का इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध है या नहीं.