अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने किया लेबनान पर हमला, हिज़बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना
25-Aug-2024 9:55 AM
इसराइल ने किया लेबनान पर हमला, हिज़बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

इसराइली सेना ने कहा है कि उनके लड़ाकू विमान लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.

इसराइल का ऐसा कहना है कि हिज़बुल्लाह के मिसाइल और रॉकेट दागने की गतिविधियों का पता लगने के बाद यह क़दम उठाया गया है.

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स के प्रवक्ता डैनियल हगारी का कहना है कि 'हमने हिज़बुल्लाह के मिसाइलों और रॉकेटों के हमलों को दूर करने के लिए अपनी आत्मरक्षा में लेबनान पर हमला किया है.'

इसराइल ने यह भी कहा है कि लेबनान में हमला करने से पहले आम लोगों को तुरंत ही हिज़बुल्लाह के इलाक़ों को छोड़ने की चेतावनी दे दी गई थी.

लगभग तीन दिन पहले भी इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह के 10 ठिकानों को निशाना बनाया था.

इसराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान के अंदर हथियार डिपो और मिलिट्री बिल्डिंग्स को निशाना बनाया था.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई थी वहीं 30 लोग घायल हुए हैं.

वहीं हिज़बुल्लाह ने इन हमलों के जवाब में गोलान हाइट्स के इलाके़ में 50 से भी ज़्यादा मिसाइलें दागी थीं.

हिज़बुल्लाह का कहना था कि उसने अपने मिलिट्री कमांडर फ़ौद शुक्र की हत्या का बदला लेने के लिए इसराइल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था.

वहीं इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल की एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट