अंतरराष्ट्रीय
टेलीग्राम के मालिक को फ़्रांस की पुलिस ने किया गिरफ़्तार, क्या है आरोप
25-Aug-2024 8:40 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मैसेंजिंग ऐप टेलीग्राम के चीफ़ एग्जीक्यूटिव पावेल दुरोव को फ़्रांस की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
फ़्रांस के मीडिया के मुताबिक़, पावेल दुरोव अपने प्राइवेट जेट से पेरिस के ले बॉर्गेत एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उनको गिरफ़्तार किया.
फ़्रांस के पुलिस अधिकारियों के अनुसार 39 वर्षीय दुरोव को मैसेजिंग ऐप से संबंधित अपराधों के लिए वॉरंट के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि फ़्रांस में रूसी दूतावास स्थिति को संभालने के लिए तत्काल क़दम भी उठा रही है.
टेलीग्राम ऐप रूस, यूक्रेन और इस इलाक़े के देशों में ख़ासी लोकप्रिय है. हालांकि यूजर्स डेटा सौंपने से इनकार करने पर रूस ने 2018 में इस ऐप पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. लेकिन फिर 2021 में इसे हटा दिया गया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे