अंतरराष्ट्रीय

फ़्रांस की पुलिस ने यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर आग लगाने और धमाका करने के आरोप में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
शनिवार को फ़्रांस के एक यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर आग लगाने और धमाका करने की घटना सामने आई थी.
फ़्रांस सरकार में मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा, "संदिग्ध व्यक्ति को शनिवार को हिरासत में लिया गया था."
वहीं फ़्रांस की मीडिया का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गोली भी मारी थी, जिससे वह घायल हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ संदिग्ध व्यक्ति ने भी उसे गिरफ़्तार करने आए पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाई थी.
इससे पहले शनिवार को, फ़्रांस के बेथ याकोव प्रार्थना स्थल के बाहर धमाका हुआ था. इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी घायल भी हो गया था.
पुलिस के मुताबिक़, धमाके के वक़्त रब्बी समेत पांच लोग प्रार्थना स्थल पर मौजूद थे. विस्फोट को दो कारों की सहायता से अंजाम दिया गया था जिनमें बाहर से आग लगाई गई थी.
वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि घटना को अंजाम देने वाला संदिग्ध व्यक्ति फ़लस्तीनी झंडा भी साथ लेकर चल रहा था. उसने प्रार्थना स्थल के कई दरवाजों पर भी आग लगा दी थी.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे, “एक आतंकवादी घटना” बताया. वहीं यहूदी समुदाय के नेता योनाथन आरफ़ी का कहना था कि यह घटना यहूदियों को मारने की एक कोशिश थी. (bbc.com/hindi)