अंतरराष्ट्रीय

यूएन प्रमुख ने इस क्षेत्र के लिए की सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने की मांग की
14-Aug-2024 9:47 AM
यूएन प्रमुख ने इस क्षेत्र के लिए की सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने की मांग की

 

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अफ्रीका को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने की अपील की है.

चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं.

उन्होंने कहा, "अक्सर ये कहा जाता है कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया इतनी बदल गई है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य मौजूदा परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं. जबकि अफ्रीका का ज्यादातर हिस्से पर अभी भी औपनिवेशिक राज है."

गुटेरेस ने कहा कि दुनिया 1945 से काफी कुछ बदल गई है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में बदलाव की गति धीमी है.

अफ्रीकी संघ लंबे समय से अफ्रीका महाद्वीप के देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी प्रतिनिधित्व की मांग कर रहा है.

पिछले दिनों सियेरा लिओन और इसके राष्ट्रपति जूलियस मादा मायो ने अफ्रीका को इसमें प्रतिनिधित्व देने की मांग है. इसके बाद अफ्रीका को स्थायी सीट देने की बहस ने जोर पकड़ी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट