अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में उठाया बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले का मुद्दा
14-Aug-2024 8:40 AM
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने संसद में उठाया बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले का मुद्दा

ऑस्ट्रेलियाई सांसद जूलियन लीसर ने देश की संसद में बांग्लादेश के हालात और वहां हिंदुओं समेत बाक़ी अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों का मुद्दा उठाया.

सांसद जूलियन लीसर ने इसे मानवीय तबाही बताते हुए कहा, "बांग्लादेशी हिंदुओं को हिंसक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है."

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में क़ानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. बांग्लादेश में अलग-अलग धर्मों को मानने वालों के बीच आपसी सम्मान कम होता जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों की अपनी अलग राजनीतिक विचारधारा है.”

जूलियन लीसर के मुताबिक़, “बांग्लादेश में हिंदुओं को बढ़ते हिंसक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं. हिंसक भीड़ हिंदुओं के घरों, मंदिरों और काम करने की जगहों को निशाना बना रही है.”

उन्होंने कहा, “हिंदू परिवार मारे जाने, लूट और अगज़नी के डर से अपना घर छोड़कर भाग रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि इन हमलों में हिंदू मारे जा रहे हैं. मैंने कई बार इस ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की है कि मेरी चिंता दुनिया भर में अलग-अलग धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए है. बांग्लादेशी हिंदुओं की तकलीफ को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है.”

बांग्लादेश में शेख़ हसीना की सरकार के जाने के बाद से ही अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा की ख़बरें आई थीं.

सोमवार को अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार सखावत हुसैन ने अल्पसंख्यकों से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी थी. मंगलवार को बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद युनूस ढाका के विख्यात ढाकेश्वरी मंदिर पहुँचे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट