अंतरराष्ट्रीय
पिछले हफ़्ते 55 साल की उम्र में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थोर्प की मौत हो गई थी. अब उनके परिवार ने कहा है कि थॉर्प ने 'अपनी जान ख़ुद ली थी.' थोर्प ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच और 82 वनडे मैच खेले थे.
द टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में थोर्प की पत्नी अमांडा ने कहा है कि उनके पति हाल के वर्षों में डिप्रेशन में चल रहे थे.
उन्होंने अख़बार को बताया, "पत्नी और दो प्यार करने वाली बेटियों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. वे हाल के दिनों में बहुत अस्वस्थ थे और उन्हें लगने लगा था कि परिवार को उनकी ज़रूरत नहीं है. हम उनके इस क़दम से निराश हैं."
पत्नी अमांडा ने अख़बार को बताया कि पिछले कुछ वर्षों से थोर्प अवसाद का सामना कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि मई 2022 में भी थोर्प ने अपनी जान लेने की कोशिश की थी जिसकी वजह से वे कई दिनों तक आईसीयू में रहे थे.
ग्राहम थोर्प अपने पीढ़ी के एक मंझे हुए बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 82 वनडे मैचों में 2380 रन बनाए और इसी तरह 100 टेस्ट मैचों में 6,744 रन बनाए. इनमें 16 शतक भी शामिल हैं.
साल 2005 में रिटायर होने के बाद वे कोचिंग की तरफ़ मुड़े. अब परिवार ने ग्राहम थोर्प के नाम पर एक फ़ाउंडेशन कायम करने का ऐलान किया है.
आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं.आपकोअपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए. (bbc.com/hindi)


