अंतरराष्ट्रीय

गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल के हवाई हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत
10-Aug-2024 11:08 AM
गाजा सिटी में स्कूल पर इजराइल के हवाई हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत

काहिरा, 10 अगस्त। गाजा सिटी में एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर शनिवार सुबह इजराइल के हवाई हमले में 60 से अधिक लोग मारे गए। फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस एवं आपात सेवा ने बताया कि मध्य गाजा के ताबीन स्कूल पर हुए हवाई हमले में 47 लोग घायल भी हुए हैं।

इजराइली सेना ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने स्कूल के भीतर हमास के कमान केंद्र को निशाना बनाया। हालांकि, उसने इसकी पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं दिया। (एपी)


अन्य पोस्ट