अंतरराष्ट्रीय

यूरोपीय संघ ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने पर जताई खुशी, कहा- बदलाव के दौर से गुजर रहा देश
09-Aug-2024 12:39 PM
यूरोपीय संघ ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने पर जताई खुशी, कहा- बदलाव के दौर से गुजर रहा देश

 ब्रसेल्स, 9 अगस्त । यूरोपीय संघ ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सदस्यों के शपथ ग्रहण का स्वागत किया है। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "बांग्लादेश अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अंतरिम सरकार के पास लोकतांत्रिक चुनावों के लिए जमीन तैयार करने, वहां हुई मौतों और हिंसा के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कार्य होगा।"

उन्होंने इसे देश के लोकतांत्रिक पथ तथा बांग्लादेश के लोगों और युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया। जोसेप बोरेल ने कहा, "यूरोपीय संघ नई सरकार के साथ काम करने और इस महत्वपूर्ण परिवर्तन का समर्थन करने के लिए उत्सुक है, जो शांतिपूर्ण और समावेशी प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए, साथ ही जो अच्छे शासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों के सम्मान पर आधारित हो।" बता दें कि बांग्लादेश के नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर शपथ ग्रहण किया। शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि वह संविधान को कायम रखेंगे, उसका समर्थन करेंगे और उसकी रक्षा करेंगे तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करेंगे। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट