अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश की स्थिति पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
07-Aug-2024 5:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजिंग, 7 अगस्त। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार की रात बांग्लादेश की स्थिति पर संवाददाता के सवाल के जवाब में बताया कि चीन बांग्लादेश की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। मैत्रीपूर्ण पड़ोसी और सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार के नाते चीन की हार्दिक इच्छा है कि बांग्लादेश यथाशीघ्र ही सामाजिक स्थिरता बहाल करेगा। रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के राष्ट्रपति कार्यालय ने 6 अगस्त को ढाका में बयान जारी कर कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग करने की घोषणा की है। बांग्लादेश की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने 5 अगस्त को एक टीवी भाषण देकर कहा कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और शीघ्र ही अंतरिम सरकार की स्थापना की जाएगी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


