अंतरराष्ट्रीय
माली ने यूक्रेन से तोड़े राजनयिक रिश्ते, क्या है वजह?
05-Aug-2024 8:30 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अफ्रीकी देश माली ने यूक्रेन से अपने राजनयिक रिश्ते तोड़ लिए हैं.
यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने कहा था कि पिछले महीने अल्जीरिया की सीमा के नजदीक हुई लड़ाई के दौरान उसने दखल दिया था.
इस लड़ाई में माली के तुआरेग विद्रोही समूह ने माली के कई सैनिकों और वागनर ग्रुप के लड़ाकों को मार डाला था.
तुआरेग विद्रोहियों का साथ अल-कायदा के लड़ाके भी दे रहे हैं.
यूक्रेनी मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रवक्ता एंद्रेई युसोव ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी सेना ने तुआरेग विद्रोहियों को हमला करने के लिए जरूरी सूचना मुहैया कराई थी.
माली के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी कर्नल अब्दुलाई माइगा ने कहा कि उनकी सरकार ये सुनकर सदमे में है कि यूक्रेन ने विद्रोहियों की सूचनाएं मुहैया कराई.
उन्होंने यूक्रेन पर माली की संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


