अंतरराष्ट्रीय

लास वेगास के कैसीनो में चाकू से हमला; एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई
04-Aug-2024 9:45 AM
लास वेगास के कैसीनो में चाकू से हमला; एक व्यक्ति को गोली भी मारी गई

लास वेगास, 4 अगस्त। अमेरिका के नेवादा प्रांत के लास वेगास शहर में स्थित एक कैसीनो में शनिवार को दो लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई। अधिकारियों ने हमले में घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि रेड रॉक कैसीनो रिजॉर्ट एंड स्पा में शनिवार देर रात डेढ़ बजे चाकू से हमले और गोलीबारी की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि हमले में घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने अभी तक हमलावरों की पहचान जाहिर नहीं की है और न ही यह बताया है कि हमले की वजह क्या थी। हालांकि, उसने कहा कि क्षेत्र के लोगों को कोई खतरा नहीं है।

कैसीनो के प्रवक्ता ने लास वेगास में उसके परिसर में हमले की पुष्टि की। हालांकि, उसने घटना के संबंध में कोई विवरण देने से इनकार कर दिया। (एपी)


अन्य पोस्ट