अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश: शेख़ हसीना ने विरोध कर रहे छात्रों को बिना शर्त बातचीत के लिए बुलाया
04-Aug-2024 8:47 AM
बांग्लादेश: शेख़ हसीना ने विरोध कर रहे छात्रों को बिना शर्त बातचीत के लिए बुलाया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने आरक्षण मामले पर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ बिना शर्त बातचीत की पेशकश की है.

बांग्लादेश में छात्र आरक्षण के मुद्दे को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

शेख़ हसीना का कहना है कि वे हिंसा को ख़त्म करना चाहते हैं. लेकिन शुरुआती विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करने वाले छात्रों के समूह के एक प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी मांगों को नामंज़ूर कर दिया गया है.

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान पिछले महीने क़रीब 200 लोगों की जान गई थी. इनमें से कई लोगों की जान पुलिस की गोली लगने से हुई थी.

शेख़ हसीना ने कहा कि जिन भी लोगों की जानें गई हैं उनको इंसाफ़ मिलेगा. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट