अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ बहस के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ के प्रस्ताव पर जताई सहमति
04-Aug-2024 8:46 AM
ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ बहस के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ के प्रस्ताव पर जताई सहमति

डोनाल्ड ट्रंप ने 4 सितंबर को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस करने के लिए अमेरिकी ब्रॉडकॉस्टर फ़ॉक्स न्यूज़ के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है.

जो बाइडन और ट्रंप के बीच 10 सितंबर को एबीसी न्यूज़ पर बहस होनी थी और कमला हैरिस ने इस बहस में बाइडन की जगह भाग लेने पर सहमति जताई थी.

हालांकि इस पर ट्रंप का कहना था कि बाइडन के उम्मीदवारी से पीछे हटने के बाद अब एबीसी न्यूज़ पर होने वाली बहस ख़त्म हो चुकी है.

वहीं फ़ॉक्स न्यूज़ पर होने वाली बहस के बारे में कमला हैरिस ने अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है.

अगर फ़ॉक्स न्यूज़ की यह बहस होती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की यह दूसरी सार्वजनिक बहस होगी.

वहीं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली बहस होगी. फ़ॉक्स न्यूज़ की यह बहस पेंसिल्वेनिया में आयोजित की जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट