अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन ने रूस की पनडुब्बी को डुबोने का किया दावा
04-Aug-2024 8:44 AM
यूक्रेन ने रूस की पनडुब्बी को डुबोने का किया दावा

 

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया के बंदरगाह पर खड़ी रूस की एक पनडुब्बी को हमला कर डुबो दिया है.

यूक्रेन के जरनल स्टाफ ने बयान जारी कर बताया है कि रूस की किलो क्लास जंगी पनडुब्बी रोस्तोव-ऑन-डॉन जो 2014 में लॉन्च की गई उसे शुक्रवार को मिसाइल से हमला कर डुबो दिया गया है.

रूस की पनडुब्बी रोस्तोव-ऑन-डॉन पर यह हमला शुक्रवार को पोर्ट सिटी सेवस्तोपोल में किया गया है.

यह पनडुब्बी कथित तौर पर रूस के काले सागर में ऑपरेट की जा रही चार पनडुब्बियों में से एक है. काले सागर में रूस की ओर से ऑपरेट किए जाने वाला बेड़ा कैलिबर क्रूज़ मिसाइलों को लॉन्च करने में सक्षम है.

यूक्रेन के इस दावे को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में चार एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह किया गया है जो रूस के अवैध कब्जे़ वाले क्षेत्र की रक्षा कर रहे थे.

यूक्रेन के जनरल स्टाफ के बयान में कहा गया है कि रोस्तोव-ऑन-डॉन की तबाही ने एक बार फिर यह साबित किया है कि यूक्रेन के नियंत्रण वाले काले सागर के क्षेत्र में रूसी बेड़े के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट