अंतरराष्ट्रीय

तुलकरम पर इजराइली हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए
03-Aug-2024 4:56 PM
तुलकरम पर इजराइली हमले में पांच फिलिस्तीनी मारे गए

रामल्लाह, 3 अगस्त । वेस्ट बैंक पर तुलकरम के उत्तर में स्थित जीता शहर पर इजराइली हमले में हमास के एक कमांडर सहित पांच फिलिस्तीनी मारे गए। यह जानकारी शनिवार को फिलिस्तीनी चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने दी। तुलकरम में थाबेट सरकारी अस्पताल के निदेशक अमीन खादर ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि हमले मेें मारेे गए पांच लोगों में से चार के शव क्षत विक्षत हो गए थे।ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो पाई।

शिन्हुआ ने खादर के हवाले से बताया कि केवल 25 वर्षीय हैथन ब्लादी की पहचान हो पाई है। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि एक वाहन में जा रहे पांच फिलिस्तीनियों पर ड्रोन से हमला किया गया। हमले में सभी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ब्लादी हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड का कमांडर था। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आईडीएफ के एक विमान ने तुलकरम के इलाके में एक वाहन में जा रहे आतंकवादियों पर हमला किया। रामल्लाह स्थित फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल सात अक्टूबर के बाद से वेस्ट बैंक में इजराइली हमले में अब तक 590 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट