अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर को मारने का किया दावा
31-Jul-2024 8:38 AM
इसराइल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर को मारने का किया दावा

इसराइल का कहना है कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाक़े में किए एक हमले में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर को मार दिया है.

लेबनान के सशस्त्र बलों के गढ़ दहियाह में किए गए हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर हिज़्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फौद शुक्र को निशाना बनाकर फाइटर जेट्स से हमला किया था.

इसराइली अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को इसराइली नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स पर हुए हमले का फौद शुक्र ही ज़िम्मेदार था.

शनिवार को हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे. हिज़्बुल्लाह ने हमले से इनकार किया था.

लेबनान के प्रधानमंत्री ने नजीब मिकाती ने इसराइल के इस आक्रमकता की निंदा की है.

उन्होंने कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का स्पष्ट तौर उल्लंघन है और इसे अपराधिक कृत्य क़रार दिया है.

हमलों के बाद इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हिज़्बुल्लाह ने हदें पर कर दी हैं.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में फौद शुक्र की मौत हुई है या नहीं. बेरूत में सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हमले के वक़्त फौद शुक्र इमारत में मौजूद नहीं था.

इसको लेकर हिज़्बुल्लाह की ओर से अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट