अंतरराष्ट्रीय
नेपाल में 19 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
24-Jul-2024 12:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काठमांडू, 24 जुलाई । काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर बुधवार को 19 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की ओर से ये जानकारी दी गई है। चार शव बरामद कर लिए गए हैं। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई, जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


