अंतरराष्ट्रीय
मेक्सिको में शराब के कारखाने में विस्फोट और आग लगने से पांच श्रमिकों की मौत
24-Jul-2024 11:36 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मेक्सिको सिटी, 24 जुलाई। मेक्सिको के जालिस्को राज्य में एक शराब के कारखाने में मंगलवार को विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
राज्य नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है और दो लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
एजेंसी ने बताया कि सभी मृतक और घायल कारखाने में काम करते थे।
अधिकारियों ने बताया कि आपात सेवाओं ने एहतियात के तौर पर कारखाने के आसपास के इलाके को खाली करा लिया है लेकिन निवासियों को मंगलवार देर रात को उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गयी।
राज्य के नागरिक सुरक्षा निदेशक विक्टर ह्यूगो रोल्डन ने बताया कि विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि विस्फोट की वजह क्या थी। (एपी)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


