अंतरराष्ट्रीय

कौन हैं किंबर्ली चीटल जिन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सेवा के निदेशक पद से दिया है इस्तीफ़ा
24-Jul-2024 8:34 AM
कौन हैं किंबर्ली चीटल जिन्होंने अमेरिकी सीक्रेट सेवा के निदेशक पद से दिया है इस्तीफ़ा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की निदेशक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

किंबर्ली ने जो इस्तीफ़ा सीक्रेट सर्विस को भेजा है बीबीसी ने उसे देखा है. पत्र में वे पद छोड़ने की वजह बता रही हैं.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि नौकरी छोड़ने का फ़ैसला काफ़ी मुश्किल था और ये कदम उन्होंने बड़े भारी मन से उठाया है.

किंबर्ली चीटल ने ट्रंप पर हुए हमले को ‘पिछले कई दशक में सीक्रेट सर्विस के काम में सबसे बड़ी असफलता’ कहा है.

किंबर्ली ने साल 1995 में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को जॉइन किया था. उन्होंने ही 9 सितंबर 2001 यानी 9/11 के हमले के वक़्त उस समय के उपराष्ट्रपति डिक चेनी को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला था.

कई लोगों का मानना था कि उस वक्त चेनी ख़तरे में थे.

बाद में किंबर्ली चीटल जो बाइडन की सुरक्षा सुपरवाइज़र बनी थीं, जब बाइडन अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे. उसके बाद किंबर्ली को सुरक्षा सेवा का उप सहायक निदेशक बनाया गया था.

चीटल अमेरिका के राष्ट्रपति और देश के अन्य महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा की देखरेख के लिए तैनात की गई पहली महिला थीं.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने साल 2022 में किंबर्ली चीटल को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का निदेशक बनाया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट