अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से अब तक 1.5 लाख लोग कर चुके हैं पलायन: यूएन
24-Jul-2024 8:29 AM
ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से अब तक 1.5 लाख लोग कर चुके हैं पलायन: यूएन

संयुक्त राष्ट्र की दो संस्थाओं ने कहा कि सोमवार से अब तक ग़ज़ा के ख़ान यूनिस से 1.50 लाख से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं.

ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित खान यूनिस एक नए इसराइली हमलों का केंद्र बना हुआ है.

इसराइल का कहना है कि ख़ान यूनिस में हमास फिर से अपनी सेना को इकठ्ठा करने का प्रयास कर रहा था, जिसको देखते हुए यह हमला किया गया है.

इसराइल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने सोमवार को ख़ान यूनिस के पूर्वी इलाके को ख़ाली करने का आदेश दिया था.

इसराइल का दावा है कि हमास के लड़ाके इस क्षेत्र का प्रयोग आतंकी गतिविधियों और रॉकेट से हमला करने के लिए कर रहे थे.

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल के अभियान शुरू करने के बाद कम से कम 80 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनआरडब्लूए के अधिकारी ने बीबीसी के टुडे कार्यक्रम में बताया कि सोमवार को नए आदेश की घोषणा किए जाने के बाद से अब तक लगभग 1.50 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.

लुईस वाटरिज ने कहा, "इज़राइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी के 80% से अधिक हिस्से को ख़ाली करने के आदेश दे दिए हैं या उस क्षेत्र में जाने पर पाबंदी लगा दी है" (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट