अंतरराष्ट्रीय

क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में गोलीबारी, कम से कम 6 लोगों की मौत
23-Jul-2024 8:41 AM
क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में गोलीबारी, कम से कम 6 लोगों की मौत

क्रोएशिया के एक नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है.

हमले के बाद से देश में बंदूक नियंत्रण को सख़्त करने की मांग उठने लगी है.

पूर्वी शहर दारुवर स्थित एक नर्सिंग होम में हुई गोलीबारी में एक कर्मचारी सहित पाँच लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं और चार की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्रोएशिया के मीडिया के अनुसार, हमलावर हमले के बाद मौक़े से भाग गया था, जिसे बाद में एक कैफ़े से गिरफ़्तार किया गया है. उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक ने कहा कि वह इस गोलीबारी से स्तब्ध हैं. उन्होंने देश में बंदूक के नियमों को “और भी अधिक कड़े” बनाने की बात कही है.

राष्ट्रपति मिलानोविक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है कि “यह एक भयावह चेतावनी है और सभी संस्थाओं के लिए यह आह्वान है कि समाज में हिंसा को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है”

प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने इसे "भयावह हमला" बताया है और प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

स्थानीय मीडिया की अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर एक पूर्व एक सैनिक है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट