अंतरराष्ट्रीय

किएर स्टार्मर ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की ओर होने पर क्या कहा
05-Jul-2024 8:45 AM
किएर स्टार्मर ने लेबर पार्टी की बड़ी जीत की ओर होने पर क्या कहा

लेबर पार्टी नेता किएर स्टार्मर ने कहा कि वो उन लोगों के लिए भी काम करेंगे जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया है.

उन्होंने कहा, ''मैं हर शख़्स के हितों के लिए काम करूंगा.''

स्टार्मर ने मतदाताओं से कहा, ''मैं आपके लिए बोलूंगा. हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. बदलाव के लिए तैयार हूं.''

उन्होंने कहा, ''बदलाव अब शुरू हो रहा है. ये आपका लोकतंत्र है. आपका समुदाय और आपका भविष्य है. आपने वोट दिया है और अब नतीजे देने का समय हमारा है.''

किएर स्टार्मर विपक्ष के नेता बनने से पहले 2008 से 2013 के बीच इंग्लैंड और वेल्स में वकील रह चुके हैं.

61 साल के किएर स्टार्मर स्टार्मर चार साल से विपक्ष के नेता हैं और उन्हें अपनी लेबर पार्टी को वामपंथी रुझान से राजनीतिक रूप से मध्य मार्ग पर लाने का श्रेय दिया जाता है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट