अंतरराष्ट्रीय

रफ़ाह पर नेतन्याहू बोले- जल्द ख़त्म होगी 'भीषण लड़ाई'
24-Jun-2024 10:07 AM
रफ़ाह पर नेतन्याहू बोले- जल्द ख़त्म होगी 'भीषण लड़ाई'

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में जारी हमलों पर बयान दिया है.

नेतन्याहू के मुताबिक, रफ़ाह में जारी भीषण लड़ाई अपने अंतिम दौर में है और ये लगभग ख़त्म होने को है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि युद्ध ख़त्म हो गया है.

नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमास को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाएगा.

हिज़बुल्लाह की तरफ़ से बढ़ते हमलों के बीच नेतन्याहू ने ये भी कहा कि जल्द ही इसराइली सेना लेबनान की सीमा पर अपनी टुकड़ियां भेजने में सक्षम होगी.

वेस्ट बैंक में आधारित फलस्तीनी अथॉरिटी को हमास की जगह ग़ज़ा में भी प्रशासन चलाने देने के विचार को भी नेतन्याहू ने फिर से ख़ारिज कर दिया.

रफ़ाह के लोगों का कहना है कि इसराइली सेना की तरफ़ से हमले बढ़े हैं और शहर पर हुए इसराइली हवाई हमलों में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवाओं के डायरेक्टर की भी मौत हो गई.

राहत सामग्री वितरण करने वाला एक केंद्र भी हमले में तबाह में हो गया.

इसराइली सेना के मुताबिक, हमास इसका इस्तेमाल कर रहा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट