अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान में आतंकवादी हमले में 5 सैनिकों की मौत
22-Jun-2024 5:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इस्लामाबाद, 22 जून । पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि आतंकियों ने कुर्रम जिले में सुरक्षाबलों के एक वाहन पर विस्फोट किया। हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि इन सैनिकों की उम्र 24 से 33 वर्ष के बीच है। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बयान में भी किसी विशेष इकाई को इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। बयान के अनुसार, क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके की गहन छानबीन चल रही है। हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे