अंतरराष्ट्रीय
ओरेगन में झूले में खराबी आने के बाद हवा में लटके 30 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
15-Jun-2024 11:30 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पोर्टलैंड, 15 जून (एपी)। अमेरिका के ओरेगन राज्य में आपात सेवा के कर्मियों ने एक विशाल झूले में खराबी आने के कारण बीच हवा में करीब आधे घंटे तक लटके रहे 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
यह झूला एक दशक पुराने ‘एम्यूजमेंट पार्क’ में लगा हुआ था।
अग्निशमन सेवा ‘पोर्टलैंड फायर एंड रेस्क्यू’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि दमकल कर्मियों ने ‘ओक्स पार्क’ के इंजीनियरों के साथ मिलकर झूले को नीचे उतारा और साथ ही जरूरत पड़ने पर रस्सी के सहारे लोगों को नीचे उतारने के भी इंतजाम किए गए थे।
इसने कहा कि झूले पर सवार सभी लोगों को नीचे उतार लिया गया और सभी लोग सुरक्षित हैं।
पास के अन्य झूले पर सवार लोगों ने घटना का वीडियो बनाया जिसमें ‘एटमॉसफियर’ नामक झूला हवा में रुका हुआ दिखाई देता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


