अंतरराष्ट्रीय
हिजबुल्ला के हमले में इजराइल के दो रिजर्व सैनिकों की मौत
07-May-2024 5:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेल अवीव/बेरूत, 7 मई । इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि लेबनानी शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ड्रोन हमले में दो इजराइल के दो रिजर्व सैनिक मारे गए।
सेना ने कहा कि सोमवार को इजराइल की उत्तरी सीमा पर हुई घटना में 31 वर्षीय दो सैनिक मारे गए। विस्फोटकों से भरा ड्रोन मेटुल्ला शहर की एक इमारत से टकराया था।हिजबुल्ला ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
उधर, लेबनान की ओर से कहा गया है कि रविवार को लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक दम्पति और उनके दो बेटे मारे गए। यह हमला सीमा के पास मैस अल-जबल गांव में हुआ। हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए।
गौरतलब है कि सात महीने पहले गाजा युद्ध की शुरुआत के बाद से सीमा पर इजराइल की सेना और हिजबुल्ला मिलिशिया के बीच बार-बार सैन्य टकराव हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग मारे गए हैं।
(आईएएनएस/डीपीए)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


