अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेनः स्कॉटलैंड सरकार के प्रमुख हमज़ा यूसुफ़ ने दिया इस्तीफ़ा, क्या होगा असर
30-Apr-2024 8:30 AM
ब्रिटेनः स्कॉटलैंड सरकार के प्रमुख हमज़ा यूसुफ़ ने दिया इस्तीफ़ा, क्या होगा असर

स्कॉटलैंड की सरकार के प्रमुख हमज़ा यूसुफ़ ने 13 महीने के कार्यकाल के बाद फ़र्स्ट मिनिस्टर के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

स्कॉटिश ग्रीन पार्टी से गठबंधन समाप्त करने के बाद यूसुफ़ को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना था.

यूसुफ़ ने जब गठबंधन तोड़ा था तब उम्मीद की थी कि वो लैंगिक और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के बजाय आर्थिक चुनौतियों पर अधिक ध्यान दे पाएंगे.

जब तक उनकी पार्टी स्कॉटिश नेशनल पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती है तब तक वो स्कॉटलैंड के फ़र्स्ट मिनिस्टर के पद पर बने रहेंगे. यदि अगले 28 दिनों में नया नेता नहीं चुना जाता है तो स्कॉटलैंड में फिर से चुनाव होंगे.

बीबीसी के राजनीतिक संवाददाता के मुताबिक़ अगर स्कॉटिश नेशनल पार्टी का राजनीतिक क़द और कम होता है तो स्कॉटलैंड के ब्रिटेन से अलग होने की संभावना और कम हो जाएगी और ब्रिटेन के आम चुनावों में लेबर पार्टी की जीत की संभावना और बढ़ जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट