अंतरराष्ट्रीय
गाजा पर इजरायली हवाई हमले में 29 की मौत
12-Apr-2024 5:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गाजा, 12 अप्रैल । गाजा में शुक्रवार को एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी समाचार और सूचना एजेंसी की ओर से ये जानकारी साझा की गई है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हवाई हमले में दर्जनों लोग घायल हो गए। रिपोर्ट में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 60 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं।
गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में अल-बलाद और अल-अमल से 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
7 अक्टूबर को हमास के हमले के जवाब में इजराइल की ओर से जवाबी कार्रवाई में गाजा में अब तक 33,545 लोग मारे गए हैं।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे