अंतरराष्ट्रीय

प्रिंस हैरी और मेगन ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के जल्द ठीक होने की कामना की
23-Mar-2024 10:54 AM
प्रिंस हैरी और मेगन ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के जल्द ठीक होने की कामना की

ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.

प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन की ओर से कैंसर होने की सूचना साझा करने के बाद प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने उम्मीद जताई कि केट मिडलटन और उनका परिवार निजी और शांतिपूर्ण माहौल में इस बीमारी से उबर जाएगा.

प्रिंसेस ऑफ वेल्स ने शुक्रवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें कैंसर है और वो इसके इलाज के शुरुआती चरण में हैं. एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि 'अविश्वसनीय रूप से कुछ बेहद कठिन महीनों' के बाद ये उनके लिए 'काफी बड़ा झटका' था.

लेकिन उन्होंने सकारात्मक संदेश देते हुए कहा, ''मैं ठीक हूं और दिन ब दिन मज़बूत होती जा रही हूं.''

हैरी और मेगन ने जनवरी 2020 में अपनी शाही भूमिका छोड़ दी थी. उसके बाद वो जून महीने में कैलिफोर्निया चले गए थे. उनका कहना था कि उन्हें अपने बेटे आर्ची को बड़ा करने के लिए जगह चाहिए थी. साल 2021 में उनकी दूसरी संतान लिलिबेट का जन्म हुआ था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट