अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया का रसायन टैंकर जापान के जलक्षेत्र में पलटा, सात लोग लापता
20-Mar-2024 10:57 AM
दक्षिण कोरिया का रसायन टैंकर जापान के जलक्षेत्र में पलटा, सात लोग लापता

तोक्यो, 20 मार्च। दक्षिण पश्चिमी जापान के एक द्वीप के जल क्षेत्र में दक्षिण कोरिया का एक टैंकर बुधवार तड़के पलट गया जिसके बाद सात लोग लापता हो गए।

जापान के तटरक्षक ने बताया कि उसने टैंकर के चालक दल के चार लोगों को बचा लिया है जबकि सात अन्य लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

तटरक्षक ने कहा कि केओयंग सन रसायन टैंकर के परेशानी में होने की सूचना मिली थी जिसमें कहा गया था कि यह झुक रहा है और जापान के मुत्सुरे द्वीप के पास शरण ले रहा है।

चालक दल के बचाए गए सदस्यों की स्थिति के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका।

एनएचके टेलीविज़न ने खबर दी है कि चालक दल के सदस्यों में एक चीनी, दो दक्षिण कोरियाई और आठ इंडोनेशियाई हैं।

जलपोत कैसे पलटा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

एपी नोमान वैभव वैभव 2003 0956 तोक्यो  (एपी)


अन्य पोस्ट